India Ground Report

Kanker/Jagdalpur : कांकेर-रिटेनिंग वॉल बनने से नदी का पानी शहर में नहीं घुसेगा – शिशुपाल शोरी

कांकेर/जगदलपुर:(Kanker/Jagdalpur) जिला मुख्यालय कांकेर में शहर के मध्य से गुजरने वाली दूध नदी में बाढ़ से करोड़ों के नुकसान के साथ कई लोगों ने अपना घर भी खोया है। जिसे ध्यान मेें रखते हुए 36 करोड़ की लागत से दूध नदी में शहर के किनारे रिटेनिंग वॉल का भूमिपूजन आज गुरुवार को विधायक और संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने किया है।शिशुपाल शोरी ने बताया कि रिटेनिंग वॉल का काम आज से शुरू हो गया है, दो वर्ष में यह पूरी तरह बनकर तैयार होगा। रिटेनिंग वॉल बनने से नदी का पानी शहर में नहीं घुसेगा ,जिससे शहर पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि है वर्ष 1977, 2012 और 2016 में दूध नदी में भीषण बाढ़ आ चुकी है। जिससे नदी का पानी शहर में घुस आया थाऔर दूध नदी के किनारे बसे शहर के मुख्य मार्केट के करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था। साथ ही नदी के किनारे बसे मनकेसरी, भण्डारीपारा समेत कुछ अन्य जगहों पर लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। महीनों तक लोगों को राहत शिविर में रहना पड़ा था।

Exit mobile version