India Ground Report

Kanke: नक्सलियों ने की पुलिस की मुखबिरी करने के शक में युवक की हत्या

कांके: (Kanke) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में छग-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र लहरी थाना में नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में गांव के कुछ ही दूर नेलगोंडा रोड में युवक को गोली मारकर हत्या की है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले युवक को अगवा कर लिया इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

कांकेर जिले के लहरी थाना क्षेत्र पुलिस से आज (शनिवार )को प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक फुटबाल खेलने गया था। इसी दौरान नक्सलियों उसे अगवा कर लिया। इसके बाद नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इधर, कांकेर के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के अचिनपुर गांव में बीती रात नक्सलियों ने मोबाइल टावर के जनरेटर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।

Exit mobile version