India Ground Report

Kamrup: बाइहाटा में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

कामरूप:(Kamrup) जिले बाइहाटा में हेरोइन के साथ एक तस्कर को आज तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। एक गुप्त सूचना के आधार पर असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कामरूप (ग्रामीण) जिले के बाइहाटा में अरुणाचल प्रदेश जाने वाली एक नाइट सुपर बस (एआर-01क्यू-0757) को रोका और ड्रग्स लेकर जा रहे एक शातिक तस्कर बातेन अली (भेरागांव) को हेरोइन के 10 बक्से और 150 ग्राम वजन की कई शीशियों (बिना ढके ) के साथ गिरफ्तार लिया। कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

जब्त ड्रग्स की कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपये है।ऑपरेशन आज सुबह 2.30 बजे शुरू किया गया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व एपीएस अधिकारी कल्याण पाठक के नेतृत्व में डीआईजी पार्थ सारथी महंत की निगरानी में किया था।

Exit mobile version