spot_img
HomeAssamKamrup : हाजो में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान

Kamrup : हाजो में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान

कामरूप (असम) : (Kamrup) हाजो के उखुरा में बीती रात लगी भीषण आग में लाखों रुपये की संपत्ति जल गई। आग से भारी मात्रा में धान जल गया। आग उखुरा गांव के किसान मंसूर अली के धान के खलिहान में लगी। खेतों से काटकर रखा गया धान भी आग में जल गया।

स्थानीय लोगों को संदेह है कि कुछ बदमाशों ने धान में आग लगा दी होगी। स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। लेकिन, तबतक लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गई।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर