India Ground Report

Kalyan : इंटरकॉलेजिएट प्रतियोगिता में एसएसटी के छात्रों ने जीता स्वर्ण पदक

Kalyan

सचिन सागरे
कल्याण (MAHARASHTRA NEWS) [INDIA] : (KALYAN)
स्वतंत्रता दिवस अमृत उत्सव (Independence Day Amrit Utsav) के अवसर पर ठाकुर कॉलेज, कांदिवली द्वारा आयोजित अंतर-कॉलेजिएट प्रतियोगिता में, एसएसटी कॉलेज की वैभवी अहिरराव ने मिमिक्री में पहला और मनीष हटकर ने मोनोलॉग में पहला स्थान हासिल किया है।। विभिन्न अंतर-महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं कॉलेज के युवाओं का पसंदीदा त्योहार हैं। इसमें युवा अपनी छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

सेठ हीराचंद मुथा कॉलेज (Seth Hirachand Mutha College) कल्याण द्वारा आयोजित इंटर कॉलेजिएट प्रतियोगिता में शुभम गोन्याल ने ओपन माइक एवं क्विज में प्रथम तथा फोटोग्राफी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा, छात्रों के बीच विभिन्न कलात्मक प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए हर साल मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा एक युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। एसएसटी कॉलेज की छात्रा वैभवी अहिरराव ने इस वर्ष यूथ फेस्टिवल मिमिक्री प्रतियोगिता में प्रोत्साहन पुरस्कार जीता। इन छात्रों का मार्गदर्शन हर्षल सूर्यवंशी ने किया।
महाविद्यालय के अध्यक्ष एवं संस्थापक प्राचार्य डाॅ. पुरसवानी, उप प्राचार्य डॉ. खुशबू पुरसवानी, कॉलेज के सभी प्राध्यापकों और छात्रों ने बधाई दी।

Exit mobile version