India Ground Report

Kalyan : बाइक सवार युवक की चाकू दिखाकर शो बाजी

कल्याण: (Kalyan) कल्याण में बाइक सवार युवक द्वारा सरेआम चाकू हवा में लहराने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो चिंचपाड़ा इलाके का बताया जा रहा है। कोलसेवाड़ी पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

कल्याण डोंबिवली के कुछ इलाके इस प्रकार हैं, जहां युवा पीढ़ी केवल दिखावे के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। चिंचपाड़ा भी इसी क्षेत्र में शामिल है। इस इलाके में आए दिन कई छोटी-छोटी बातों को लेकर युवकों के बीच मारपीट होती रहती है और पुलिस द्वारा हमेशा कानूनी कार्रवाई की जाती है। अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मोटर साइकिल की पिछली सीट पर बैठा एक युवक सरेआम चाकू दिखाकर शो बाजी करता हुआ नजर आ रहा है। सवाल ये उठाया जा रहा है कि आखिर यह दिखावा करने की जरूरत क्या है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इस वीडियो में दिख रही बाइक के नंबर को देखकर पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version