India Ground Report

KALYAN : कैलाश नगर अग्निकांड

शिंदे गुट के पदाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया

कल्याण : कल्याण के कैलाश नगर के एक मकान में आग लगी थी। आग की चपेट में आने से मकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। इस घटना में पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही शिंदे गुट के पदाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को जरूरी वस्तुएं मदद के रूप में भेंट की। बतादें कि रविवार की दोपहर सुदाम घाटोले के मकान में आग लगी थी। जानकारी के मुताबिक तेल के दिए कि वजह से आग लगी थी। आगजनी के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। इसलिए कोई जख्मी या हताहत होने की खबर तो नहीं मिली थी । घर का सारा सामान जलने से पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खाने का राशन, कपड़े, बरतन,बिस्तर आदि हर वो चीज जल गई,जो रोज़ाना के जीवन में इस्तेमाल की जाती है। यही कारण है कि बालासाहब की शिवसेना ने पीड़ित परिवार की सहायता करने का निर्णय लिया। कल्याण पूर्व शहर प्रमुख महेश गायकवाड की अगुवाई में प्रशांत काले, कैलास शिंदे, संगीता गायकवाड, शरद पावशे, उमेश शेट्टी, वैशाली ठाकुर, अस्मिता माने, पुष्पा ठाकरे, उत्तर भारतीय सेल के शहर प्रमुख सीपी मिश्रा, दादासाहब महाले, मिना मुठे, प्रशांत बोटे नीलेश रसाल, सुमेध हुमने आदि पदाधिकारियों ने क्षतिग्रस्त मकान का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को जरूरी वस्तु जैसे गैस का चूल्हा, बिस्तर, बरतन और आर्थिक मदद के साथ आवश्यक वस्तुएं सौंपी। थोड़ी ही सही,लेकिन संकट की घड़ी में महेश गायकवाड तथा उनके सहयोगियों द्वारा की गई इस सहायता से पीड़ित परिवार ने को काफी हद तक दिलासा मिला।

Exit mobile version