India Ground Report

Kalyan : जनसुविधाओं को लेकर जागरूक नागरिकों धरना आंदोलन

Kalyan: Aware citizens picket movement regarding public facilities

पूर्व पार्षदों ने भी अनशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
कल्याण: (Kalyan)
महाराष्ट्र के कल्याण में विविध जनसुविधाओं को लेकर जागरूक नागरिक फाउंडेशन के पदाधिकारी महानगर पालिका मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आरक्षित जमीनों पर अवैध निर्माण कार्य, डंपिंग ग्राउंड और गंदगी की समस्या, शहर की मुख्य सड़कों पर गड्ढों का साम्राज्य, विविध परियोजनाओं में बाधित होने वाले विस्थापितों का पुनर्वास जैसी अनगिनत समस्याओं पर पालिका प्रशासन का लक्ष्य केंद्रित करने के लिए जागरूक नागरिक फाउंडेशन द्वारा अनशन किया जा रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास घाणेकर का आरोप है कि मनपा क्षेत्र में अनेक समस्याएं मुंह उठाए खड़ी है लेकिन कुंभकर्णी नींद में सोए पालिका अधिकारियों की उदासीनता के चलते जनसुविधाओं का निवारण नहीं हो पा रहा है। घाणेकर द्वारा छेड़े गए इस आंदोलन को सामान्य लोगों का समर्थन भी मिलता है नजर आ रहा है।इस समय शहर के विविध संगठन के साथ-साथ पूर्व पार्षदों ने भी अपनी उपस्थिति दर्शाई। इससे पहले भी संगठन द्वारा विविध मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जा चुका है।

Exit mobile version