India Ground Report

Kaithal : मां ने दाे विवाहित बेटियों के साथ पीया कीटनाशक, तीनों की मौत

कैथल : (Kaithal) निकटवर्ती कस्बा पूण्डरी में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ आज सुबह कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार गुडडी देवी पूण्डरी हल्के के गांव बाकल में रहती थी। बड़ी बेटी की शादी करनाल जिले के गांव माजरा रोडान में हुई थी और छोटी बेटी पूजा की शादी गांव बंदराना में हुई थी। वह अपने मायके में दो दिन पहले ही आई थी। जानकारी के अनुसार निशा का पति अमेरिका में रहता है। वहीं गुडडी का पुत्र भी अमेरिका में ही रह रहा है। निशा और उसके पति काला के बीच में कुछ समय से आपसी विवाद चल रहा था। इसी दौरान निशा के पति काला ने उसकी बहन पूजा के ससुराल वालों को फोन करके भड़काने का प्रयास किया गया। इसी बात से खिन्न होकर निशा अपने मायके मां गुडडी के घर आ गई। वहीं छोटी बेटी भी अपने मायके आ गई। पता चला है कि अपनी बेटियों के घर उजड़ते देखकर परेशान गुडडी ने कीटनाशक दवा पी ली। इसके बाद खिन्न होकर दोनों बेटियों ने भी कीटनाशक दवा पी ली। जिससे तीनों की कुछ समय पश्वात ही मौत हो गई। गुडडी के पति का काफी समय पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज करके तफतीश शुरू कर दी है। मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version