India Ground Report

Kaithal : गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग दस दिन के पुलिस रिमांड पर,एसटीएफ ने कैथल अदालत में किया पेश

कैथल : (Kaithal) कुख्यात गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग (Notorious gangster Joginder Gyong) को कैथल की अदालत ने 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रविवार देर रात एसटीएफ ने उसे कैथल की अदालत में पेश किया था। उसे फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ ने अदालत से उसका पुलिस रिमांड मांगा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को एसटीएफ उसे हैदराबाद और नेपाल बॉर्डर लेकर जाएगी। जहां उसका फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। गैंगस्टर जोगिंद्र को फिलीपींस से डिपोर्ट करने के बाद रविवार को दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। वह फिलिपींस में किसी अन्य के नाम से व्यापार कर रहा था।‌ ग्योंग पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या एवं फिरौती जैसे कई गंभीर केस दर्ज हैं। वह कांग्रेस नेता सांसद रणदीप सुरजेवाला को धमकी देकर सुर्खियों में आया था। इसके अलावा उसने बिहार के राजद सांसद संजय यादव से भी 20 करोड रुपए की रंगदारी मांगी थी।

Exit mobile version