India Ground Report

Johannesburg : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टेम्बा बावुमा की वापसी

जोहान्सबर्ग : (Johannesburg) बल्लेबाज टेम्बा बावुमा (Batsman Temba Bavuma) अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में बतौर कप्तान वापसी हुई है। बावुमा पिंडली की चोट से उबर चुके हैं, जिसके कारण वे पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआती मुकाबलों से बाहर थे।

बावुमा इस हफ्ते से शुरू हो रही पाकिस्तान में सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, वे भारत दौरे से पहले बेंगलुरु में भारत-ए के खिलाफ एक प्रथम श्रेणी मैच में दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ टीम का हिस्सा होंगे। इसके बाद वे टेस्ट टीम से जुड़ेंगे। बावुमा की वापसी पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टीम में एकमात्र बल्लेबाजी बदलाव है। उनकी वापसी के चलते डेविड बेडिंघम को टीम से बाहर किया गया है। बेडिंघम ने पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला था। उन्होंने अब तक 15 टेस्ट खेले हैं, जिनमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुक्रि कॉनराड (South Africa head coach Shukri Conrad) ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान में जिन खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई। बेडिंघम को बाहर रखना आसान नहीं था, लेकिन भारत और पाकिस्तान की परिस्थितियों में जो खिलाड़ी हमारे पास हैं, वे अधिक प्रभावी साबित हो सकते हैं। यह निर्णय पूरी तरह परिस्थितियों और टीम संयोजन पर आधारित है।” कॉनराड ने ज़ुबैर हम्ज़ा के चयन पर कहा कि वे स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं, इसलिए भारत जैसी परिस्थितियों में उन्हें मौका दिया गया है। हम्ज़ा ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड ‘ए’ के खिलाफ शतक लगाया था।

टीम में तीन विशेषज्ञ स्पिनर केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी (Keshav Maharaj, Simon Harmer, and Senuran Muthusamy) को बरकरार रखा गया है। पाकिस्तान में पहला टेस्ट खेलने वाले प्रेनेलन सुब्रेयन को इस बार जगह नहीं मिली। तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में कगिसो रबाडा, मार्को जैनसन और कॉर्बिन बॉश को शामिल किया गया है। लुंगी एनगिडी को टीम से बाहर रखा गया है, वे पाकिस्तान दौरे पर भी नहीं थे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 दिसंबर से कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से गुवाहाटी में होगा। इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले भी खेलेगा।

दक्षिण अफ्रीका की टीम (भारत टेस्ट सीरीज के लिए):

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेर्रेन, डेवॉल्ड ब्रेविस, ज़ुबैर हम्ज़ा, टोनी डी ज़ॉर्जी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को जैनसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, साइमन हार्मर।

Exit mobile version