जोधपुर : शहर के रेलवे स्टेशन पर परिजनों को छोडऩे के लिए आने वाले लोगों की गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह का रेलवे पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ चोरी में एक नाबालिग शामिल था। जिसे पुलिस ने डिटेन किया है। तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इनसे दो बोलेरो कैंपर,, एक कार और तीन बाइक बरामद की है।
रेलवे पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बिला इंद्रा कॉलोनी निवासी जुबेर उर्फ जेके पुत्र खुर्शीद मोहम्मद, बिला सुभाष नगर निवासी कर्ण सिंह उर्फ रोहित पुत्र प्रेम सिंह व मथानिया नयापुरा हाल माता का थाना 80 फीट रोड निवासी गौरव वैष्णव पुत्र शंकरदास वैष्णव को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के पास से चोरी किए तीन चार पहिया व तीन दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।
दो अगस्त कराया गया था मामला दर्ज :
पुलिस ने बताया कि दो अगस्त को बिलाड़ा के मानपुरा बाला निवासी बीरबलराम विश्नोई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि वह 31 जुलाई को रात 12 बजे के करीब अपने भाई को कोयटम्बूर की ट्रेन में बैठाने के लिए आया था। वह अपनी बोलेरो कैंपर को गेट नम्बर दो पर छोडक़ऱ प्लेटफार्म नम्बर 5 पर चला गया। भाई को छोडक़ऱ पीडि़त वापस लौटा तो उसकी गाड़ी गायब थी।
एक आरोपी शातिर चोर, पहले से 13 मामलें दर्ज :
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से जुबेर शातिर चोर है। उसके खिलाफ पहले से चोरी के 13 मामले चल रहे है। यह लोग अपने गिरोह के साथ रेलवे स्टेशन, मैरिज गार्डन व पार्किंग क्षेत्र की रैेकी करते रहते है और मौका पाकर वाहन चोरी कर लेते है।