India Ground Report

Jodhpur : युवती ने युवक को फोन कर बुलाया : भाइयों और परिचितों के बुरी तरह पीटने से युवक की मौत

जोधपुर : शहर के सूरसागर स्थित भूरी बेरी में रहने वाली एक युवती, उसके भाइयों एवं परिचितों पर युवक की हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि युवक को फोन कर रात में युवती ने अपने घर बुलाया, फिर मारपीट की। अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई ने युवती, उसके भाइयों एवं अन्य परिचितों के खिलाफ अब सूरसागर थाने में हत्या की रिपोर्ट दी है। जिस पर जांच आरंभ की गई है।

पालड़ी पंवारा सूरसागर के रहने वाले सेठाराम पुत्र हुकमाराम जाट ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 30 जून की रात को उसके भाई अनाराम जाट के पास में भूरी बेरी की रहने वाली पिंकी उर्फ पिंकूड़ी का फोन आया और कहा कि आ जाओं घर में कोई नहीं है। इस पर रात साढ़े दस बजे उसका भाई घर से भूरी बेरी पिंकी उर्फ पिंकूड़ी से मिलने पहुंचा। परिवादी का कहना है कि फिर रात साढ़े 11 बजे के उसके मोबाइल पर पिंकी का कॉल आया कि तुम्हारे भाई के साथ मेरे भाइयों और परिचितों ने बुरी तरह मारपीट की है, वह बुरी तरह घायल है आकर ले जाओ।

इस पर परिवादी सेठाराम अपने भाइयों भगाराम, दूदाराम एवं चाचा खिंवराज को लेकर भूरीबेरी पहुंचा। तब वहां पिंकी के घर में उसका भाई अनाराम जाट एक कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ा था। उसके साथ की गई मारपीट को लेकर पूछा तो कहा कि तुम इसे ले जाओ नही तो तुम्हे रात को घर में घुसने और दुष्कर्म के केस में फंसा देंगे। बाद में परिवादी अपने भाई अनाराम को लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचा। 1 जुलाई की सुबह तक उसकी हालत ठीक नहीं होने पर डॉक्टर ने उसे अहमदाबाद रैफर कर दिया। इस पर उसके भाई अनाराम को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। मगर सुमेरपुर पहुंचने पर उसके भाई की मौत हो गई।

बाद में परिवादी भाई को लेकर घर पहुंचा और दाहसंस्कार करवा दिया। इस काम में व्यस्त रहने के चलते वह एफआईआर दर्ज नहीं करवा पाया। परिवादी का कहना है कि उसके भाई का मोबाइल आदि सामान अभियुक्तों के पास में ही है। रिपोर्ट में पिंकी उर्फ पिंकूडी नायक, उसके भाई निखिल, सोनू अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए अब मामला दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी मांगीलाल की तरफ से जांच की जा रही है।

Exit mobile version