India Ground Report

Jodhpur : घर से बुलाकर युवक के हाथ काटे, आइस बॉक्स में कटे हाथ रखकर हॉस्पिटल ले गए

जोधपुर : (Jodhpur) फलोदी जिले के देचू इलाके में युवक को घर से बुलाकर उसके दोनों हाथ तलवार से काटकर बदमाश फरार हो गए। कटे हुए दोनों हाथों और युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से डॉक्टरों ने दोनों हाथ को आइस बॉक्स में रखा और जोधपुर के मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। यहां से युवक को एम्स ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

देचू एसएचओ दाऊद खान ने बताया कि जेठानियां गांव में शनिवार देर रात 11 बजे आए तीन बदमाशों ने धन सिंह राजपूत (28) पर हमला किया है। इसके बाद तीनों फरार हो गए। फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि धन सिंह गांव में ही खेती करता है। शनिवार रात गांव से बाहर कालू सिंह, भूपेंद्र व गजेंद्र सिंह ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। तीनों ने मिलकर तलवार निकाल लिया और धन सिंह के दोनों हाथ काट डाले। इसके बाद वहां खड़ी कार में तोड़फोड़ की। धन सिंह के ही गांव के कालू सिंह, भूपेंद्र व गजेंद्र सिंह रहने वाले हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, गांव के बाहर खेतों के पास धन सिंह के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उसके दोनों हाथों के पंजे जमीन पर गिरे हुए थे। तुरंत सेतरावा के स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। शनिवार रात एंबुलेंस आने पर धन सिंह को सेतरावा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे करीब 100 किमी दूर जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया। साथ ही, डॉक्टरों ने दोनों हाथों को आइस बॉक्स में पैक करके दिया। जोधपुर रात करीब डेढ़ बजे पहुंचे। यहां रातभर डॉक्टरों ने रखा। सुबह एमडीएम हॉस्पिटल से एम्स रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version