India Ground Report

Jind : कई अधिकारियों के खिलाफ शोकॉज किया गया जारी

जींद : हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार द्वारा लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। इसके तहत करीब 50 से ज्यादा विभागों की 542 सेवाएं जनसाधारण को घर बैठे मिल रही हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया के शुरू होने से आम ग्रामीण विशेष कर बुजुर्गों, महिलाओं एवं विकलांग व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तर में आने-जाने के जोखिम से जहां राहत मिली है। वहीं जनता के पैसे और समय की भी बचत हुई है।

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा रविवार को नरवाना उपमंडल के गांव कोयल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय के तहत सरकार द्वारा जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के पास जाकर उनकी समस्या सुनना और मौके पर ही समाधान करना है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में मौजूदा राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चल रही है। वर्तमान समय में बेरोजगार युवाओं को उनकी काबिलियत के आधार पर बिना पक्षपात व भेदभाव के नौकरियां दी जा रही है। इसके अलावा गांव दर गांव डिजिटल लाइब्रेरी, अटल सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनके माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अध्ययन करने का अवसर मिल रहा है। साथ ही अटल सेवा केंद्र से सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति को घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी मिली है।

राज्य मंत्री ने गांव रसीदा के श्री गुरुद्वारा कुटिया साहिब के लंगर हाल में अपने निजी कोष से बिजली के 20 पंखे लगवाने की भी घोषणा की। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, कन्या समृद्धि योजना, जीवन ज्योति योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मन निधि अनेक ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनका समाज के सभी सबको को सीधा लाभ मिल रहा है। राज्य मंत्री ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता नरवाना, गढ़ी फीडर के एसडीओ एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। राज्य मंत्री का नरवाना उपमंडल के सभी गांवों में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

Exit mobile version