India Ground Report

Jind : कार ने मजदूरों को मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत

जींद : गांव ढाठरथ के निकट कार ने तीन मजदूरों को चपेट में ले लिया। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घायल मजदूर की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गांव जतोरा जिला बहराइच बिहार निवासी सुशील, गांव के ही कुछ मजदूरों के साथ गांव ढाठरथ में धान लगाने आया है। वह अपने साथी गांव के रामकरण तथा शिव कुमार के साथ पैदल गांव खेड़ी की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास लोगों द्वारा उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने रामकरण तथा शिव कुमार को मृत घोषित कर दिया। पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने सुशील की शिकायत पर अज्ञात फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version