
jharkhand: बंद माइंस में अवैध खनन के कारण 60 फीट धंसी सड़क

झारखंड (Maharashtra News) [India]:(jharkhand) चिरकुंडा थाना क्षेत्र (Chirkunda police station area) के डुमरीजोड़ में BCCL की बंद माइंस में गुरुवार को अवैध खनन के कारण लगभग 60 फीट कच्ची सड़क धंस गई है। इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के यहां फंसे होने की आशंका है। सभी लोग पश्चिम बंगाल के पुरुलिया (Purulia) के रहने वाले हैं।
धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने बताया कि अब तक किसी तरह के जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है। प्रशासन और BCCL की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
(ये भी पढ़े -Kalyan: चाकू की नोंक पर शिक्षक के साथ लूटपाट, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी)
लोगों का कहना है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, माइन में करीब 125 से अधिक लोग मौजूद थे। इसमें से कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। एक दिन में करीब 2 ट्रक अवैध कोयले का खनन किया जाता है। यह माइंस पिछले छह साल से बंद है।