India Ground Report

Jhansi : विद्युत पोल के नीचे दबकर महिला की मौत

झांसी : चिरगांव थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अचानक जर्जर तीन पोल टूटकर गिर गए,जिसमें एक विद्युत पोल के नीचे दबकर महिला की मौत हो गई। फिलहाल घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी एवं संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई।

चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम ध्वानि में विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्राम ध्वानि में घर के बाहर बैठी महिला के ऊपर विद्युत पोल टूट कर गिर गया, जिससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक महिला के बेटे मंगलदास के मुताबिक उनकी मां कलादेवी घर के बाहर बैठी थी, इसी दौरान विद्युत पोल टूटकर उनकी मां के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी माॅ कला देवी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन एवं थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जेपी पाल ने मामले को संज्ञान में लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई।

Exit mobile version