India Ground Report

Jhansi: फर्नीचर गोदाम में लगी आग, कारें व मशीन जलकर राख

दमकल की चार गाड़ियों ने बुझाई आग,लाखों का हुआ नुकसान

झांसी:(Jhansi) महानगर समेत जिले (Metropolitan city and district) में अग्नि देव का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले महीने भर से शायद ही कोई दिन खाली जाता हो जब आग का तांडव देखने को न मिले। ऐसी ही घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट के बाहर एक फर्नीचर के गोदाम में शुक्रवार को तड़के भीषण आग लगने की सामने आई है।

गणेश मढिया में रहने वाले कालू विश्वकर्मा का फर्नीचर का गोदाम बड़ागांव गेट बाहर शमशान घाट के पास मां अम्बे फर्नीचर के नाम से बना है। कालू ने बताया कि उसे आज सुबह छह बजे सूचना मिली की उसके गोदाम से धुआं निकल रहा है। इस सूचना पर जब तक वह वहां पहुंचा, तब तक धुआं आग की लपटों में तब्दील हो चुका था। आग की सूचना पुलिस ओर फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर दमकल की चार गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा तीन से चार लाख कीमत का माल जलकर राख हो चुका था। गोदाम में रखी मशीन और कार भी धूं-धूं कर जलकर राख हो गई। कालू के मुताबिक जानकारी नहीं हो पा रही कि आग की घटना कैसे हुई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version