India Ground Report

Jhajjar : दो फुटवियर फैक्टरियों में लगी भीषण आग, 8 घंटे में पाया काबू

11 गाड़ियां और 40 कर्मचारी जुटे रहे आग बुझाने में
बहादुरगढ़, दिल्ली, रोहतक से बुलानी पड़ी दमकल गाड़ियां
झज्जर : (Jhajjar)
बहादुरगढ़ के सेक्टर-17 (Sector-17 of Bahadurgarh) स्थित फुटवियर की दो फैक्टरियों में गुरुवार की सुबह आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। बहादुरगढ़ के अलावा रोहतक व दिल्ली से आईं दमकल टीमों ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है।

बहादुरगढ़ के सेक्टर-17 औद्योगिक क्षेत्र में सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर एचएसआईडीसी सेक्टर-17 में स्थित फैक्टरी संख्या 218 और 241 में लैम एंड फैब नाम से चल रही जूते-चप्पल बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण फैक्टरी के अंदर रखा लाखों रुपये का कच्चा और तैयार माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की बहादुरगढ़ से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

फायर ब्रिगेड ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियाें के कर्मचारियों ने करीब 1 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद फैक्टरी संख्या 218 में लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन फैक्टरी संख्या 241 में आग भीषण होने के कारण उसे काबू करने में 8 घंटे का समय लगा। दमकल अधिकारी कुमार ने बताया है कि दोनों फैक्टरियों में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। यह जांच का विषय है कि इन दोनों फैक्ट्रियों के पास फायर एनओसी थी या नहीं।

फैक्टरी संख्या 241 के मालिक सुनील जिंदल ने बताया कि अभी फैक्टरी में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। कच्चा व तैयार माल के साथ बिल्डिंग को भी क्षति पहुंची है। नुकसान का आकलन आग बुझने के बाद ही लगाया जा सकता है। वहीं 218 नंबर फैक्टरी के मालिक आकाश कपूर ने बताया कि फैक्टरी में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस मौके पर बीसीसीआई के प्रधान सुभाष जग्गा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट नरिंदर छिकारा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version