India Ground Report

Jhabua : अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना के साथ नवरात्रि महोत्सव की रंगारंग शुरुआत

झाबुआ : जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन दक्षिणेश्वर कालिका माता मंदिर सहित जिले के विभिन्न नगरों एवं ग्रामीण इलाकों में रविवार को अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना के साथ ही नवरात्रि महोत्सव की रंगारंग शुरुआत हो गई है। महोत्सव के मद्देनजर पिछले दिनों से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही थी, जो शनिवार को पूरी हो गई थी। रविवार को प्रातः कालीन वेला में मंदिरों में विधिवत पूजन अर्चन अभिषेक एवं चंडी पाठ का सिलसिला शुरू हो गया, जो कि दोपहर तक जारी रहा। विधानसभा निर्वाचन ओर आचार संहिता की वजह से समारोह की भव्यता और हर्षोल्लास में किसी भी तरह कमी नहीं दिखाई दे रही है। विभिन्न नगरों में चौराहों पर विशाल शामियाने दिखाई दे रहे हैं, जहां आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।

जिला मुख्यालय के अति प्राचीन दक्षिणेश्वर कालिका माता मंदिर, सर्व मंगला मंदिर एवं अंबे माता मंदिर, मेघनगर जनपद क्षैत्र में स्थित श्री स्वयंभू माता मंदिर, थांदला नगर में अहिल्या बाई होल्कर द्वारा स्थापित अंबेमाता मंदिर सहित जिले में विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में स्थित देवी मंदिरों में प्रातः काल ब्रह्म वेला में पूजन अर्चन एवं पश्चात् विधि विधान पूर्वक श्री दुर्गा सप्तशती पाठ आरंभ कर दिया गया। अनुष्ठान का यह क्रम दोपहर तक चलता रहा। झाबुआ स्थित दक्षिणेश्वर कालिका माता मंदिर में सुबह पांच बजे काकड़ा आरती सम्पन्न हुई । उक्त प्राचीन मंदिर में नौ दिनों तक परंपरागत रूप से काकड़ा आरती का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।

दोपहर जिला मुख्यालय स्थित कालिका माता मंदिर, सर्व मंगला मंदिर सहित राजबाड़ा चौक एवं राजगढ़ नाके पर स्थित गरबा स्थलों ओर जिले के विभिन्न स्थानों पर दोपहर अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना सम्पन्न हो गई, किंतु जिले में कुछ जगहों पर आज शाम घट स्थापना की गई। विभिन्न स्थानों पर आयोजित गरबा महोत्सव स्थलों पर विधिवत रूप से खंब गाड़ दिए गए ओर फिर घट स्थापित कर दिए गए। सभी गरबा स्थानों पर नौ दिनों तक अनवरत रूप से पूजा पाठ एवं रात्रि में गरबों का आयोजन होगा। नव दिवसीय नवरात्र महोत्सव के दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं। इस दौरान झाबुआ में सर्वमंगला गरबा महोत्सव समिति द्वारा आर्केस्ट्रा का बड़ा आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version