India Ground Report

Jerusalem: विश्व टीम शतरंज : भारत कांस्य पदक के प्लेऑफ में स्पेन से हारा

Jerusalem

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
यरूशलम:(Jerusalem)
भारत को शनिवार को यहां फिडे विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप (World Team Chess Championship) में दो दौर के कांस्य पदक प्लेऑफ के टाई रहने के बाद स्पेन से टाईब्रेक में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

दोनों दौर में टीमों ने 2-2 से ड्रा खेला। लेकिन जेमी सांतोस लातासा और डेविड एंटन गुईजारो ने क्रमश: विदित संतोष गुजराती और निहाल सरीन को ‘ब्लिट्ज टाई ब्रेक’ में हराकर स्पेन को बढ़त दिलायी।

अन्य बाजियों में एस एल नारायणन ने एलेक्सेई शिरोव से ड्रा खेला और अभिजीत गुप्ता ने मिगुएल सांतोज रूईज से अंक बांटे। इसेस स्पेन ने शनिवार को 3-1 के अंतर से जीत दर्ज की।

पहले दौर में गुजराती ने सांतोस लातासा से जबकि सरीन ने गुईजारो से अंक बांटे। नारायणन और दानिल युफा तथा गुप्ता और सांतोस रूईज के बीच मुकाबले भी ड्रा रहे।

दूसरे दौर में यही नतीजा रहा, सभी चारों बोर्ड पर इन्हीं खिलाड़ियों ने ड्रा खेले।स्पेन ने टाईब्रेक में 4-2 की जीत से टीम प्रतियोगिता में पहला पदक जीता।

Exit mobile version