India Ground Report

Jaunpur: जौनपुर में तीन रेलवे स्टेशनों का होगा सौंदर्यीकरण : पुष्पराज सिंह

जौनपुर:(Jaunpur) अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसका प्रधानमंत्री मोदी रामपुर में रविवार को वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।

भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत जौनपुर में तीन स्टेशनों जौनपुर जंक्शन, शाहगंज जंक्शन और जंघई जंक्शन का भी कायाकल्प होगा। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने आगे बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस योजना के तहत यात्रियों की स्टेशन तक पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, मुफ्त वाईफाई, स्वच्छ जल, स्वच्छता जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी।

रामपुर के साथ ही देश के 507 रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

Exit mobile version