जौनपुर:(Jaunpur) जाफराबाद थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में शनिवार देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह घटना की जानकारी परिवार को हुई तो पुलिस को सूचित किया।
क्षेत्राधिकारी सदर कुलदीप गुप्ता ने बताया कि गद्दीपुर गांव में रहने वाला अजय मौर्या (28 ) कोचिंग पढ़ाकर अपना जीवन यापन करता था। शनिवार रात को सोते वक्त किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। भोर पहर परिवार ने बेटे का शव खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया। परिवार के लोग किसी भी रंजिश से इनकार कर रहे हैं। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया की पुलिस की चार टीमें गठित करते हुए शीघ्र ही हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।