India Ground Report

Jamtara : जामताड़ा पुलिस लाइन में आवासीय भवन और साइट डेवलपमेंट का होगा काम

जामताड़ा: (Jamtara) जामताड़ा पुलिस लाइन में आवासीय भवन और साइट डेवलपमेंट योजना का कार्य होगा। इसपर 3.28 करोड़ की लागत आयेगी। इसको लेकर गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग ने मंजूरी दे दी है।गृह सचिव के जारी आदेश में कहा गया है कि जामताड़ा पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के लिए विभिन्न आवासीय भवनों और साइट डेवलपमेंट निर्माण योजना के लिए 62.10 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। पुलिस मुख्यालय को इस योजना के लिए 3.28 करोड़ रुपये के आवंटन निर्गत करने का प्रस्ताव मिला है। इसको लेकर 3.28 करोड़ का आवंटन किया गया है।

आवंटित राशि की निकासी और व्ययन पदाधिकारी रांची एसएसपी होंगे। राशि की निकासी जिला कोषागार रांची से की जाएगी। इस राशि को जेपीएचसीएल के खाते में ट्रांसफर किया जायेगा। इसको लेकर डीजीपी को निर्देश दिया गया है। डीजीपी का दायित्व होगा कि वह राशि की निकासी करने से पूर्व संतुष्ट हो लें कि जिस राशि की निकासी की जा रही है, वह सही है और इसकी पूर्व में निकासी नहीं की गयी है। किसी भी प्रकार की अवैध निकासी होने पर निकासी और व्ययन अधिकारी उत्तरदायी होंगे।

Exit mobile version