India Ground Report

Jamshedpur: घर बैठे 85 वर्ष से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग करेंगे अपना मतदान

जमशेदपुर: (Jamshedpur) की सुविधा उपलब्ध कराई है, जहां वैसे सभी मतदाताओं को फॉर्म 12 डी भरना होगा। इसके बाद 25 मई को आयोजित होने वाले लोकतंत्र के महापर्व के दिन पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने मत का इस्तेमाल कर सकेंगे, जहां फॉर्म भरने के वक्त 85 वर्ष से अधिक के मतदाता एवं 40 प्रतिशत से अधिक के दिव्यांग को अपना प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

इसके बाद चुनाव अधिकारी उन्हें पोस्टल बैलट की सुविधा उपलब्ध कराएंगे फॉर्म 12 डी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध है, जिसे भरने के बाद आवेदक को जिला कार्यालय में जमा करना होगा फॉर्म जमा होते ही वैसे मतदाताओं की सूची तैयार कर चुनाव अधिकारियों को नियुक्त कर दिया जाएगा ताकि 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

Exit mobile version