जम्मू:(JAMMU) जम्मू-कश्मीर में रविवार को कुछ स्थानों पर बारिश जारी है हालांकि मौसम विभाग ने रविवार को अगले 24 घंटों के दौरान व्यापक बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 24, 25 जुलाई को आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा 26, 28 जुलाई को किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।
आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 9.0 एमएम, काजीगुंड में 22.3 एमएम, पहलगाम में 17.4 एमएम, कुपवाड़ा में 4.5 एमएम, कोकेरनाग में 2.8 एमएम, गुलमर्ग में 19.4 एमएम, जम्मू में 1.2 एमएम, बनिहाल में 4.2 एमएम, कटरा में 48 एमएम, भद्रवाह में 1.8 एमएम, और बटोटे में 19.3 एमएम बारिश हुई है।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 18.9 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 13.9 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में 17.0 डिग्री सेल्सियस, कोकेरनाग में 17.1 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में 11.0 डिग्री सेल्सियस, जम्मू में 24.5 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में 17.6 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 18.0 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 21.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।