India Ground Report

Jammu : आतंकवादी मोहम्मद लियाकत की संपत्ति एसआई ने की जब्त

जम्मू : (Jammu) राज्य जांच एजेंसी (State Investigation Agency) (एसआईए) ने फरार नार्काे आतंकवादी मोहम्मद लियाकत की संपत्ति जब्त की है। पुंछ जिले के खड़ी करमारा में जब्त की गई संपत्ति 01 कनाल और 9 मरला में फैली हुई है।

यह कार्रवाई आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 83 के तहत दर्ज एफआईआर के बाद की गई है। पुंछ के प्रधान सत्र न्यायाधीश ने कुर्की आदेश जारी किया। यह ऑपरेशन तहसीलदार हवेली अजहर मजीद की देखरेख में एसआईए ने संचालित किया। मजीद ने कहा कि लियाकत की संपत्ति जब्ती क्षेत्र में नार्काे-आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Exit mobile version