जम्मू : (Jammu) जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में पाकिस्तान के मिसाइलों के साथ किए गए हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब दिया है। इस बीच नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। पाकिस्तान ने सारी रात परेड, कच्ची छावनी, जम्मू विश्वविद्यालय, सतवारी, सुबाष नगर, कालुचक, छन्नी हिम्मत, रिहाडी, उधमपुर, कठुधा, सांबा को निशाना बनाने की कोशिश की। इससे दहशत का महौल रहा।
इन स्थानों पर इस बीच ब्लैक आउट किया गया। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अलावा भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलाबारी कर रहा था। इस गोलीबारी में 15 नागरिक मारे गए हैं जबकि करीब 50-60 नागरिक घायल हुए हैं। पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार रात भारत के लगभग 19 स्थानों पर हमला किया। इनमें से अधिकतर हमलों को नाकाम कर दिया गया।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर आठ मिसाइलें दागीं और सभी को वायु रक्षा इकाइयों ने रोकते हुए ब्लॉक कर दिया। उल्लेखनीय है कि जम्मू के आसमान के दृश्य बिल्कुल हमास शैली के इजराइल पर हमले की याद दिलाते हैं। इससे यह साफ है कि पाकिस्तान की सेना आतंकवादी संगठन हमास की तरह काम कर रही है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भारतीय वायु रक्षा प्रणाली के पाकिस्तान के ड्रोन (Indian Air Defence System intercepted Pakistan’s drone in Udhampur) को रोके जाने पर विस्फोटों की आवाज सुनी गई। जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के ड्रोन हमले को विफल कर दिया। इस दौरान भी विस्फोटों की आवाज सुनी गई। राजस्थान के बीकानेर और पंजाब के जालंधर में पूरी तरह से ब्लैकआउट घोषित किया गया है। इसके अलावा किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, जम्मू , पुंछ, राजाैरी, अवंतीपाेरा, उरी और अमृतसर, जालंधर में भी ब्लैकआउट लागू किया गया।