India Ground Report

JAMMU:जम्मू में अतिक्रमणकारियों से 54 एकड़ से अधिक जमीन मुक्त करायी गयी

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
जम्मू:(JAMMU)
जम्मू के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण कर ली गयी 54 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन(government land) शनिवार को मुक्त करायी गयी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा ने चौवाधी, खौर, नगरोटा, पंजग्रेन, फगवारी, पिंडी, चक फगवारी और जूरियन समेत विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण-रोधी अभियान की निगरानी की।

उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ और ‘अतिक्रमण हटाओ’ अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया और मुक्त करायी गयी जमीन पर साइनबोर्ड लगा दिये गये।

Exit mobile version