India Ground Report

Jammu : वायु सेना के काफिले पर हमला मामले में कई लोग पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए

जम्मू : (Jammu) पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force convoy in Poonch district) के काफिले पर शनिवार को घात लगाकर किए गए हमले के बाद नाकाबंदी के दौरान रविवार को कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन और सेना तथा खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरनकोट इलाके में हमले वाली जगह का दौरा किया। इस इलाके की हेलीकॉप्टर से हवाई निगरानी भी की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की तलाश के लिए शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शींदरा टॉप समेत कई इलाकों में सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया है, क्योंकि हमले के बाद आतंकी जंगल में भाग गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने इस हमले में एके असॉल्ट राइफलों के अलावा अमेरिका में बनी एम4 कार्बाइन और स्टील की गोलियों का भी इस्तेमाल किया। सर्च ऑपरेशन में सेना के पैरा कमांडो की टीमों को भी लगाया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हुआ है। जिले भर में वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। इस दौरान हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Exit mobile version