India Ground Report

Jammu : कठुआ में आग लगने से घर बना गैस चैंबर, छह की दम घुटने से मौत

जम्मू : (Jammu) जिला मुख्यालय कठुआ के वार्ड नंबर 19 के शिवानगर में देररात एक घर में आग लग गई। घर के भीतर नौ लोग सो रहे थे। इनमें से 6 की दम घुटने से मौत हो गई। तीन बेसुध हैं। मदद के लिए पहुंचा एक अन्य पड़ोसी भी बेसुध है। चारों को जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान गंगा भगत (17) पुत्री भारत भूषण निवासी शहीदी चौक कठुआ, दानिश भगत (15) पुत्र भरत भूषण निवासी शहीदी चौक कठुआ, अवतार कृष्ण (81) पुत्र केशव रैना निवासी वार्ड नंबर 16 शिव नगर कठुआ, बरखा रैना (25) पुत्री अवतार कृष्ण निवासी शिव नगर कठुआ, तकाश रैना (3) पुत्र अवतार कृष्ण निवासी शिव नगर कठुआ, अदविक रैना (04) पुत्र संदीप कौल निवासी जगती नगरोटा जम्मू के रूप में हुई है।

अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में स्वर्णा (61) पत्नी अवतार कृष्ण निवासी शिव नगर कठुआ, नीतू देवी (40) पत्नी भरत बुशन निवासी शहीदी चौक कठुआ, अरुण कुमार (15) पुत्र सैन चंद निवासी बटोटे रामबन व केवल कृष्ण (69) पुत्र मनसा राम निवासी शिव नगर कठुआ हैं।

Exit mobile version