India Ground Report

Jammu : शिव खोड़ी मंदिर जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 16 तीर्थयात्रियों की मौत

जम्मू : (Jammu) जम्मू जिले के अखनूर के चोकी चोरा इलाके के तंगली मोड़ में शिव खोड़ी मंदिर जा रही यूपी की एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 16 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर चोकी चोरा इलाके में तंगली मोड़ के पास एक बस (यूपी 86ईसी 4078) चालक के नियंत्रण खो देने के बाद सड़क से फिसलकर पास की 150 गहरी फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे 16 यात्रियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल तीर्थयात्रियों को उप जिला अस्पताल अखनूर ले जाया गया है, जहां से गंभीर रूप से घायलों को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है।

Exit mobile version