India Ground Report

Jammu : सांबा में सेना के शिविर के अंदर एक लावारिस ड्रोन मिला

जम्मू : (Jammu) जम्मू संभाग के सांबा ज़िले (Samba district of Jammu division) में एक सैन्य शिविर के अंदर एक लावारिस छोटा ड्रोन पड़ा हुआ मिला जिसके बारे में संदेह है कि इसका इस्तेमाल शादी की फोटोग्राफी के लिए किया गया था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात कुछ सैन्यकर्मियों ने बडी ब्राह्मणा छावनी स्थित सैन्य शिविर के अंदर आपूर्ति डिपो के पास एक ड्रोन पड़ा देखा। प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि ड्रोन का इस्तेमाल पास में ही एक विवाह समारोह के लिए किया गया होगा और शिविर के अंदर उतरने से पहले ही वह नियंत्रण खो बैठा। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को जाँच के लिए स्थानीय पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version