जालौन:(Jalaun) कालपी की इकाइयों के द्बारा उत्पादित हस्त निर्मित कागज की अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान बढ़ने लगी इंटरनेशनल ट्रेडमार्क ग्रेटर नोएडा में आयोजित मेले में उद्यमियों के द्वारा हाथ से बने कागज के उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। उद्यमियों की मानें तो दुनिया भर से आए व्यापारियों को जबरदस्त तरीके से आकर्षित किया है।
हाथ कागज निर्माता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कालपी के उद्यमियों के द्वारा प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर उत्पादित रंग बिरंगी कार्ड शीट, फिल्टर पेपर, फाइल कवर, शनद पेपर आदि को बेहतरीन तरीके से सजाया गया। हाथ कागज निर्माता संघ के अध्यक्ष के मुताबिक इंटरनेशनल ट्रेडमार्क ग्रेटर नोएडा में स्टाल लगाकर कालपी के कागज का डंका बजाया। इस प्रदर्शनी में संसार के लगभग सभी देशों से व्यापारी शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। इस प्रदर्शनी में कुलदीप शुक्ला, विनीत गुप्ता, गगन गुप्ता के अलावा उनकी टीम का बहुत बड़ा योगदान है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले कालपी के हाथ कागज उद्योग को जियो टैग मिल चुका है, जो विश्व बाजार में अपनी पहचान बना रहा है। ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शनी में हाथ कागज को नुकसान मिलने पर स्थानी उद्यमियों के द्वारा प्रसन्नता जताई गई है। उद्यमी राजू पतारा ने बताया कि निकट भविष्य में व्यापार के क्षेत्र में इसके उत्साह वर्धक परिणाम सामने आएंगे।