India Ground Report

Jalaun: मुठभेड़ में पकड़ा गया 25 हज़ार का इनामी बदमाश

जालौन:(Jalaun) जालौन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शातिर बदमाश गैंगस्टर एक्ट के कई मामलों में वांछित चल रहा था जिसके बाद गिरफ्तारी की गई है।

बता दें कि, गुरुवार की देर रात 25 हजार के इनामी अंतर्जनपदीय बदमाश के साथ कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे घायलावस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सहाव मोड़ के पास कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर संदिग्ध रात्रि में दिखाई दिया। पुलिस ने जब उस बाइक को रोकने का प्रयास किया, तो उसने गालियां देते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

आत्मरक्षार्थ के लिए पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें गोली लगने से इटावा के ग्राम सैदपुरा का रहने वाला सुधीर जाटव पुत्र मिजाजी घायल हो गया। मौके से उसके पास से एक बाइक और तमंचा कारतूस मिला। पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया, उसके ऊपर 25000 का इनाम घोषित था। जो लूट की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग जनपदों में 10 मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version