जालौन : कोंच नगर में सोमवार को मिली महिला की लाश और हत्या के मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।
पुलिस को कोंच कोतवाली क्षेत्र के बखश्वेर मन्दिर की झाड़ियों के पास एक महिला की लाश सोमवार को मिली थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया। महिला की शिनाख्त रोशनी कुशवाहा के रूप में हुई है। रोशनी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सबूतों के आधार पर माधौगढ़ निवासी सोनू कुशवाहा को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी रामसिंह ने बताया कि आरोपित सोनू कुशवाहा रोशनी के पति मूलचरन की हत्या के आरोप में तीन जून 2021 को जेल जा चुका है। जमानत पर आरोपित बाहर घूम रहा था। 17 जुलाई को सोनू अपनी मोटर साइकिल से रोशनी को ले जाकर रास्ते में उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका था। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को बरामद किया है। आरोपी सोनू के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।