India Ground Report

Jaisalmer : जैसलमेर के सांकड़ा के पास स्कूल बस पलटी, पचीस से ज्यादा बच्चे घायल

जैसलमेर:(Jaisalmer) जैसलमेर के सांकड़ा थाना क्षेत्र के भैंसडा गांव के पास निजी स्कूली बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया हादसे में पचीस से अधिक स्कूली बच्चे हादसे के शिकार बन गए। बुधवार सुबह भैंसड़ा गांव में संचालित हो रही निजी स्कूल में बच्चे पढ़ने जा रहे थे बीच रास्ते बस के असंतुलित होकर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में पचीस से अधिक स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है। एक दस से अधिक बच्चों को जोधपुर व पोकरण के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार सांकड़ा- भैसड़ा व पोकरण के अस्पताल में भी उपचार चल रहा है।छह गंभीर घायलों का भी पोकरण अस्पताल में उपचार चल रहा है जिनके शरीर में गंभीर चोटे लगी हुई है। प्रथम दृष्टि से बस में अधिक बच्चे बैठाने से ऑवरलोड़ के चलते हादसा हुआ है।भैसड़ा गांव में निजी स्कूल में बच्चे गांव व ढ़ाणियों से पढ़ने निजी स्कूल की बस में सवार होकर जा रहे थे उसी दौरान ये हादसा हुआ।हादसे में चालक और परिचालक भी गंभीर घायल हुए है।पुलिस के उच्चधिकारी मौके के लिए रवाना हो गये है वहीं पुलिस बल ने भी मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया। एएसआई खुशालचंद मय जाब्ता मौके व अस्पताल पहुंच घायल बच्चों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है |

Exit mobile version