India Ground Report

Jaisalmer: जोधपुर रेल मंडल पर बेटिकट 24 हजार यात्रियों से एक करोड़ रुपये की वसूली

जैसलमेर:(Jaisalmer) उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर स्टाफ ने बिना टिकट यात्रियों से लगातार दूसरे माह भी एक करोड़ से भी अधिक राजस्व वसूल करने में सफलता अर्जित की है। इससे पहले मई में भी जोधपुर मंडल पर बे टिकट यात्रियों से रेलवे ने एक करोड़ दस लाख रुपये का राजस्व वसूल किया था।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देशानुसार जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के दौरान जून में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक सामान के साथ यात्रा सहित कुल 24 हजार 308 मामले पकड़े थे, जिनसे रेलवे ने एक करोड़ 5 लाख 73 हजार 121 रुपये का राजस्व वसूल किया है । उन्होंने बताया कि टिकट चेकिंग स्टाफ को अलग – अलग समूह बनाकर विभिन्न रेल खंडों में सघन टिकट जांच के लिए भेजा गया व ट्रेनों में औचक जांच की गई।इसके अतिरिक्त जोधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भी सघन टिकट जांच की गई थी। खेड़ा ने बताया कि मई व जून में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण रेलवे को ट्रेनों में आशानुरूप ज्यादा ट्रैफिक मिला। अभियान के दौरान मंडल के लूणी, समदड़ी,भीलड़ी, बाड़मेर,पाली,फलोदी, जैसलमेर,मेड़ता रोड,नागौर,बीकानेर, डेगाना,रतनगढ़ व फुलेरा सेक्शन में टिकट चेकिंग की गई जिससे उल्लेखनीय राजस्व वसूल करने में सफलता मिली।

Exit mobile version