India Ground Report

Jaisalmer : रेलवे ने प्रारंभ किया इकोनॉमी क्लास का रिजर्वेशन

जैसलमेर : रेलवे ने अपने यात्रियों को कम किराए में एसी कोच के सफर का आनंद देने की तैयारी पूरी कर ली है। इस सुविधा को धरातल पर उतारते हुए रेलवे ने इसमें रिजर्वेशन भी प्रारंभ कर दिया है।

रेलवे यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते और उनमें वृद्धि करते हुए पहले से चल रही ट्रेनों में वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास के कोच जोड़ने जा रही है। इसके तहत जोधपुर से चलकर हावड़ा जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में डिब्बों की संरचना में परिवर्तन कर वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का एक कोच जोड़ा जाएगा जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा। पहले से चल रही रेल सेवा 12307 हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में हावड़ा से 30 जुलाई को एक वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का कोच जुड़ने जा रहा है तथा 1 अगस्त को वही रैक 12308 के रूप में हावड़ा जाएगा।

जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्री सुविधा में वृद्धि के मद्देनजर हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास के कोच की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ट्रेन के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है जिसके तहत एक जनरल सीटिंग कोच के बदले वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का कोच जोड़ा जाएगा।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच लगने से यात्रियों को कम कीमत में बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा। खेड़ा के अनुसार इकोनॉमी क्लास के एसी कोच का किराया वर्तमान थ्री टियर एसी कोच के किराए की तुलना में मोटे तौर पर आठ से दस फीसदी तक कम होगा तथा आठ बर्थ भी ज्यादा होंगी।

हावड़ा सुपरफास्ट में वातानुकूलित थ्री एसी इकोनॉमी जुड़ने की जानकारी मिलते ही यात्रियों ने इसमें एडवांस बुकिंग करनी प्रारंभ कर दी है।

Exit mobile version