India Ground Report

Jaisalmer: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा शनिवार को जैसलमेर आएंगे

जैसलमेर:(Jaisalmer) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा (J. P. Nadda) का शनिवार को जैसलमेर आना प्रस्तावित है। नड्डा जैसलमेर शहर के हनुमान चौराहे पर दोपहर को भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी के समर्थन में आम जन सभा को संबोधित करेंगे।

आमसभा तैयारी के लिये जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सारदा व जिला प्रवासी जय प्रकाश ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली व जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिलाध्यक्ष सारदा ने बताया कि जनसभा को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी है। गौरतलब है कि जेपी नड्डा पहले शुक्रवार को जैसलमेर आने वाले थे, लेकिन उनकी अन्यत्र व्यस्तता के चलते आगमन टल गया और अब वे शनिवार को जैसलमेर आएंगे और यहां भाजपा के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

Exit mobile version