जयपुर : (Jaipur) पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-1 महानगर, द्वितीय ने नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले नरेश कुमार मीणा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही पीठासीन अधिकारी जगमोहन अग्रवाल, द्वितीय ने 25 वर्षीय इस अभियुक्त पर 1.50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। मामले में सह आरोपित बाल अपचारी के खिलाफ बाल न्यायालय में मामला लंबित है।
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक मातादीन शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर पीडिता के पिता ने 4 दिसंबर, 2022 को हरमाड़ा थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि वह परिवार सहित अपने ससुर के घर रहता है। सुबह वह अपनी पत्नी और बेटे को दवा दिलाने अस्पताल लेकर गया था। दोपहर को जब वापस लौटा तो उसकी नाबालिग बेटी घर पर नहीं थी। इस पर पीडिता के नाना ने बताया कि वह 12.30 बजे पढाई का सामान लेने के लिए रोजदा बस स्टैंड गई है। काफी देर तलाश करने के बाद भी पीडिता नहीं मिली। इस दौरान उसने पीडिता के नाना को मोबाइल चेक किया तो पता चला कि नाबालिग सह आरोपित का फोन आया था। ऐसे में उसे शक है कि वह उसे बहला फुसला कर ले गया है। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया। सुनवाई के दौरान पीडिता ने बताया कि घटना के दिन पूर्व परिचित बाल अपचारी ने उसे अपनी फोटो डिलीट करने के बहाने बुलाया था। इस दौरान अभियुक्त नरेश मीणा भी उसके साथ था। दोनों उसे जोबनेर के एक रेस्तरां में गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर अगले दिन वह उसे दिल्ली ले जा रहे थे। इस दौरान अभियुक्त अपने मकान के सामने की दुकान पर रखा बैग लेने गया, लेकिन वहां उसके परिजन आ गए। इस पर उसने अपनी मां को घटना के बारे में जानकारी दी।