India Ground Report

Jaipur : जयपुर में महिला को दिनदहाड़े गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

Jaipur: Woman shot in broad daylight in Jaipur, hospitalized

जयपुर: (Jaipur) जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में एक युवती पर बुधवार को कुछ लोगों ने दिनदहाड़े गोली चला दी। घायल महिला का यहां सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है।पुलिस के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब अंजलि अपने कार्यालय के सामने अपना स्कूटर खड़ा कर रही थी। वहां पहले से इंतजार कर रहे दो लोगों ने उस पर गोली चला दी। पुलिस ने कहा कि अंजलि को पीठ में गोली लगी है और उसका सरकारी एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

महिला के पति अब्दुल लतीफ ने पुलिस को बताया कि पिछले साल उसने अंजलि से प्रेम विवाह किया था तथा उसके परिवार के सदस्य इससे खुश नहीं थे और वे उन्हें परेशान कर रहे थे इसलिए वे किराए के मकान में मुरलीपुरा इलाके में रहने लगे।उसने शक जताया है कि युवती पर गोली चलाने के पीछे उसके बड़े भाई अजीज और उसके दोस्तों का हाथ हो सकता है।पुलिस ने कहा, ‘‘मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।’’

Exit mobile version