India Ground Report

JAIPUR : प्रशिक्षु पुलिस उपनिरीक्षक और एथलीट नैना कंवल अवैध हथियारों के साथ पकड़े जाने के बाद निलंबित

JAIPUR: Trainee sub-inspector of police and athlete Naina Kanwal suspended after being caught with illegal weapons

जयपुर: (JAIPUR) राजस्थान पुलिस की एक प्रशिक्षु उप निरीक्षक और एथलीट नैना कंवल को हरियाणा में अवैध हथियारों के साथ पकड़े जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) एस सेंगाथिर ने शनिवार को प्रशिक्षु उपनिरीक्षक नैना को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

उन्होंने बताया, “वह हरियाणा के रोहतक में अवैध हथियारों के साथ पकड़ी गई थी। वहां उन्हें शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया है।’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि नैना राजस्थान पुलिस में खेल कोटे के तहत भर्ती हुई थी।

Exit mobile version