
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
जयपुर:(Jaipur) सीकर जिले (Sikar District) का फतेहपुर शहर सोमवार रात राजस्थान में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, चूरू में बीती रात न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.1 डिग्री, सीकर में 8.0 डिग्री, नागौर और भीलवाड़ा में 9.0 डिग्री, संगरिया (हनुमानगढ़) में 9.6 डिग्री, डबोक में 9.8 और अंता (बारां) में 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
विभाग के मुताबिक, राजधानी जयपुर के अन्य शहरों में रात को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था।
विभाग ने बताया कि राजस्थान में अभी मौसम शुष्क रहेगा और अगले चार दिन तक तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं आएगा।