India Ground Report

Jaipur : पेपर लीक मामले में एसओजी ने सुरेश ढाका का भाई कमलेश ढाका को किया गिरफ्तार

जयपुर : पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को पेपर लीक करवाने वाले एक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के भाई कमलेश ढाका को एसओजी ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले में फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपित का भाई सुरेश ढाका उदयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले बस में 40 अभ्यार्थियों को पढ़ाने के मामले में फरार चल रहा था।

वर्ष 2022 में आयोजित परीक्षा में 40 अभ्यार्थियों के पकड़े जाने के बाद आरोपित विदेश भाग गया था। गौरतलब है कि आरोपित कमलेश ने अलवर में एक परीक्षा सेंटर के नजदीक जीर्ण भवानी गार्डन में परीक्षा से पहले अभ्यार्थियों को सॉल्व पेपर पढ़ाया था। एडीजी सिंह ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित क्लर्क ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर जयपुर में मुरलीपुरा स्थित दिवाकर स्कूल से लीक किया गया था।

Exit mobile version