India Ground Report

Jaipur : राजस्थान में शिवसेना(शिंदे) पचास सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगीः चन्द्रराज सिंघवी

जयपुर : राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। इसको को लेकर कांग्रेस,बीजेपी,आप पार्टी सहित अन्य सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई। साथ ही अपनी सभी पार्टियां अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। इधर राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में लेकर शिवसेना (शिंदे) ने पचास सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि शिवसेना राज्य की सभी दो सौ विधानसभा सीटों पर शिवसेना (शिंदे) चुनावी तैयारी करेगी। इसके साथ ही शिवसेना(शिंदे) ने प्रदेश में अपना संगठन विस्तार की कवायद भी तेज कर दी है।

शिवसेना(शिंदे) प्रांत प्रभारी चन्द्रराज सिंघवी ने कहा कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में लेकर शिवसेना ने पचास सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जल्द ही शिवसेना राज्य में सौ लोगों की टीम के साथ चुनावी तैयारी में जुटेंगी।

शिवसेना प्रांत प्रभारी चन्द्रराज सिंघवी ने कहा कि शनिवार को शिवसेना (शिंदे) की प्रदेश व जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें महिला प्रकोष्ठ, युवा सेना,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, प्रदेश महासचिव, उप राज्य प्रमुख, विधि प्रकोष्ठ, जोधपुर जिला प्रमुख, जिला प्रभारी, प्रदेश कार्यालय प्रबंधक समेत बारह पदाधिकारियों को जिम्मा मिला दिया गया। प्रदेश में बीजेपी की जीत के पीछे शिवसेना(शिंदे) का मजबूत कंधा रहेगा।

शिवसेना(शिंदे) प्रमुख राजस्थान लखन सिंह पंवार ने बताया कि शिवसेना(शिंदे) राजस्थान में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी समान विचारधारा वाले लोगों को चुनाव में सहयोग करेगी और काग्रेस को हराया जाएगा।

Exit mobile version