India Ground Report

Jaipur : अस्पताल के कर्मचारियों से मारपीट कर लूटे 11 लाख रुपये

जयपुर : मानसरोवर थाना इलाके में स्थित धनवंतरी अस्पताल के दो कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाश मारपीट कर ग्यारह लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को धनवंतरी अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही इलाके में नाकाबंदी करवाई। अब तक बाइक सवार बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग पाया। इस संबंध में धनवंतरी अस्पताल कंट्रोलर की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

जांच अधिकारी एसआई राकेश कुमार ने बताया कि धनवंतरी अस्पताल के मुख्य कंट्रोलर उदय सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि शुक्रवार रात धनवंतरी अस्पताल के कर्मचारी चैन सिंह और प्रदीप मेहतर दिन भर का कैश करीब 11 लाख रुपये लेकर स्कूटी से अस्पताल मालिक आरपी सैनी को देने के लिए सुमेर नगर विस्तार जा रहे थे। सैनी के घर से कुछ ही दूरी पर बाइक से आए दो अज्ञात बदमाशों ने सरिए-लाठियां और धारदार हथियार से कर्मचारी चेन सिंह और प्रदीप मेहतर पर ताबडतोड हमला कर दिया। इस हमले से सिर में चोट लगने से चैन सिंह की स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया। स्कूटी सहित दोनों नीचे गिर गए । इसके बाद बाइक बदमाशों ने 11 लाख रुपये से भरा लिफाफा लेकर फरार हो गए। घटना के बाद कर्मचारी चैन सिंह ने मामले की जानकारी अस्पताल के मुख्य कंट्रोलर उदय सिंह को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी तरह रेकी की गई और साथ ही लूट की वारदात में किसी कर्मचारी का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

Exit mobile version