India Ground Report

Jaipur : राजस्थान उर्जा के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर – कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

जयपुर : कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर राज्य बन जाएगा।

उन्हाेंने कहा कि राजस्थान में सड़कों का भी लगातार विस्तार हो रहा है। आज ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे की बात हो रही है। राजस्थान सरकार के नेतृत्व में हर विधानसभा में सड़कों के निर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है। हर घर पानी पहुंच रहा है, स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत हो रही है।

क्षेत्र के विकास में आप सभी को जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा। जन-जन तक विकास की योजनाओं को पहुंचाना होगा। आप सभी के सहयोग से ही राजस्थान का विकास होगा।

Exit mobile version