India Ground Report

Jaipur : बिटकॉइन में ट्रेडिंग कर लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर 11.13 लाख की ऑनलाइन ठगी

जयपुर : लालकोठी थाना इलाके में बिटकॉइन में ट्रेडिंग कर लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर एक महिला से 11 लाख 13 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि नाना जी का बाग़ लालकोठी निवासी जोया अली ने मामला दर्ज करवाया है कि जालसाज ने लक्ष्मी बन कर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज किया। इस पर परिवादिया ने पूरा मामला समझा तो उसे बताया गया कि बिटकॉइन में ट्रेडिंग कर लाखों रूपए कमाए जा सकते हैं। महिला जालसाज के झांसे में आ गई और अपने दस्तावेज भेज दिए। इसके बाद जालसाज ने विभिन्न चार्जेज के नाम पर 11 लाख 13 हजार रूपए ऑनलाइन हड़प लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version